सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना/रीवा. महापौर योगेश ताम्रकार ने गुरुवार को वार्ड 37 में 33 लाख से बनने वाली सीसी नाली, पेवर्स सड़क तथा वार्ड 38 में आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन शिलापट्टिका लगाकार किया। उन्होंने संविदाकार एवं अभियंताओं को कार्य शीघ्रता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दे दिए।
उधर, नाली-नाला और सड़क निर्माण का भूमिपूजन समारोह कर एवं शिलापट्टिका लगाकर करने पर रहवासियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। कहा, टेंट और कुर्सियां लगाकर किए गए भूमिपजन में ज्यादा खर्च होता है। रीवा महापौर की तरह सामान्य तरीके से कार्यक्रम कर भूमिपूजन करने से कम खर्च होगा।
लोंगो ने कहा कि रीवा महापौर मात्र 25 रूपए के खर्च मे एक नारियल अगरबत्ती जलाकर भूमि पूजन कर रहें हैं लेकिन यहां भूमिपूजन के नाम पर ठेकेदारों का 20 हजार तक खर्च कराया जा रहा हैं और यह खर्च भी ठेकेदार खराब काम कर निकलेगा.
लोंगो ने कहा कि सतना मेयर को भी कम खर्च मे व बिना दिखावा तामझाम के भूमिपूजन करना चाहिए.ताकि समय कि भी बचत हो. बता दें कि रीवा महापौर के इस तरह के भूमिपूजन के निर्णय से प्रदेश के अन्य नगर निगमों मे भी लोग प्रभावित हैं व इसे सही ठहराते हुए क्षेत्र के मेयर व जनप्रतिनिधियों से ऐसे निर्णय लेने कि ही बात कर रहें हैं. लोंगो ने यह तक कहा कि दिखावे कि राजनीती मे रीवा महापौर ने बड़ा प्रहार किया हैं जो केवल जनहित मे हैं. इसे पुरे प्रदेश मे लागु किया जाना चाहिए.