रीवा। जिले की अमहिया थाना पुलिस को एक ताज मिला है, यह ताज कोई औऱ नही एक मोबाइल चोर है। जिसे अमहिया पुलिस ने सायबर सेल की मदद से पकड़ा है। इसके पास से 2.50 लाख के महंगे मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
अमहिया थाना क्षेत्र में लंबे समय से मोबाइल चोर सक्रिय था। आये दिन मोबाइल चोरी की फरियाद लोग लेकर थाना पहुंचते थे। पुलिस चोरी का अपराध दर्ज न करते हुये मोबाइल के गुमने का आवेदन लेकर तलास किये जाने का आश्वासन देकर पीडि़त को थाना से चलता कर देती थी। पुलिस के माथे पर बल उस समय पड़ा जब राम सागर मोड़ स्थित डिलेवर आफिस से एक साथ पांच नग मोबाइल चोरी हो गये। उक्त घटना 1 सितबंर से 30 सितंबर के बीच की है। पीडि़त विजय कुमार शुक्ला ने घटना की शिकायत अमहिया थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने चोरी गई मोबाइलों का एमआई नबंर सायबर सेल को भेज दिया। सायबर सेल ने जानकारी दी कि उक्त मोबाइल मनगवां थाना क्षेत्र के घुरिया गांव में सक्रिय है। सायबर सेल की सूचना पर पुलिस ने घुरिया निवासी ताज मोहम्मद उर्फ बोग्गा पिता लाल उर्फ लाली 23 वर्ष को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब आरोपी रीवा संजय नगर के पास चोरी की मोबाइलों को बेचने की फिराक में था। तलासी लिये जाने पर आरोपी के घर से पुलिस को 10 नग मंहगे मोबाइल हाथ लगे। जिनकी कीमत पुलिस ने लगभग 250 लाख रुपये आंकी है।
0000000000000000
आडियो वायरल में टीआई सेमरिया हुये लाइन अटैच–
आम आदमी पार्टी से सेमरिया विधानसभा से प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा और तथा कथित टोल नाका के ठेकेदार भागीरथी शुक्ला की राजनीत का शिकार थाना प्रभारी सेमरिया हो गये। दोनो ही खुरा फातियों ने सुनियोजित तरीके से पत्रकारवार्ता के दौरान थाना प्रभारी से की गई चर्चा की आडियो वायरल कर दी गई, जो पुलिस अधीक्षक तक जा पहुंची। एसपी ने आडियो को संज्ञान में लेते हुये टीआई सेमरिया अशोक गर्ग को लाइन अटैच कर दिया। भागीरथी और थाना प्रभारी के बीच हुई चर्चा का सार निकल कर यहा सामने आया कि थाना प्रभारी स्थनीय माननीय के इशारे पर काम कर रहे है, जैसा कि जिले के पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित सभी थाना प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी करते हैं। गौरतलब है कि सेमरिया में दो दलों के बीच राजनैतिक प्रतिद्वंदिता चली आ रही है। जिसमें एक पक्ष की ओर से अपरोक्ष रुप से आप नेता प्रमोद शर्मा और भागीरथी शुक्ला आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं। कुछ दिन पूर्व टोल नाके में तथा कथित ठेकेदार भागीरथी शुक्ला के कर्मचारी सूरज सिंह द्वारा ब हनी निवासी काली चरण विश्वकर्मा के साथ नाके में पैसे को लेकर हुये विवाद में मारपीट कर दी थी। जिस पर थाना प्रभारी सेमरिया ने भागीरथी शुक्ला के कर्मचारी सूरज के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। इस बात की जानकारी जब भागीरथी को लगी तो प्रमोद शर्मा के साथ पत्रकारवार्ता में शामिल हो कर पत्रकारों की उपस्थिति में थाना प्रभारी को फोन लगाया। इतना ही नहीं मोबाइल का लाउडस्पीकर खोल कर थाना प्रभारी से अपने मनचाहे सवाल करता गया और थाना प्रभारी उसके सवालों पर उलझते चले गये। उक्त आडियों को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसको एसपी नवनीत भसीन ने संज्ञान में लेते हुये बुधवार के दिन थाना प्रभारी सेमरिया को लाइन अटैच कर दिया।
00000000000000000