रीवा। रीवा-गोविंदगढ़ सड़क चौड़ीकरण का कार्य इन दिनो प्रगति में हैं, लेकिन इस मार्ग पर दौड़ रहे तेज रफ्तार बड़े वाहनों से सड़क निर्माण में लगे मजदूर सहित ग्रामीण व इससे निकलने वाले राहगीरों की जान पर आफत बन रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को अमिलकी एसबीआई बैंक शाखा के आगे तेज रफ्तार हाइवा नेे दो ग्रामीणों को कुचलते-कुचलते बचाया। गनीमत रही कि ग्रामीण सड़क के किनारे की ओर कूद गए। बताया गया कि घटना के बाद जाम लग गया, वाहनो के पहिए रुकने से स्थानीय लोगो सहित राहगीरों को घंटो परेशानी हुई यह कोई एक दिन की बात नही है. रोजाना ऐसी स्थिति बन रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के चलते आवागमन में असुविधा बनी हुई है, काम चलते हुए दौड़ रहे तेज रफ्तार वाहन ग्रामीणों की जान पर खतरा साबित हो रहे है। उन्होंने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है लगातार इस प्रकार से घटनाएं सामने आ रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर मनोज पुष्प से मांग की है कि इस मार्ग का निर्माण जब तक चल रहा है बड़े वाहनों का रूट डाइवर्ट का बेला मुकुंदपुर मार्ग से निकाला जाए ताकि इस प्रकार के खतरे से ग्रामीण सुरक्षित रहे। बता दें कि लगातार माँग के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नही की जा रही है. वही कंपनियों के तेज रफ्तार वाहनो से लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है.
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now