रीवा। सोशल मीडिया अब अपराधियों के लिए प्रचार प्रसार का जरिया बन गया है। मर्डर, हाफ मर्डर, रेप की सुपारी ली जा रही है। खुद का अपराधी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। ऐसे ही एक पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है। सोशल मीडिया में पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। अभी तक सोशल मीडिया में हथियारों के साथ युवकों की पोस्ट तो देखी और सुनी थी लेकिन एक नए पोस्ट ने सब को चौका दिया है। एक युवक ने सारी हदें पार कर दी है। सोशल मीडिया में रेप, मर्डर, जैसे काम कराने के लिए संपर्क करने का पोस्ट डाला है। पोस्ट में बकायदा मोबाइल नंबर भी दर्ज हैं। इस पोस्ट के सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। विंध्यवाणी न्यूज आप तक यह खबरे इस लिए पहुंचा रहा है कि ताकि ऐसे लोगो से बिल्कुल सावधान रहे, इस प्रकार की जानकारी शोसल मीडिया में वॉयरल करना अपराध की श्रेणी में आता है, हालांकि मामले को पुलिस ने संज्ञान लिया है, ऐसी चर्चा है।
READ ALSO-Rewa: भाजपा के वीरेंद्र पटेल लेखा समिति के अध्यक्ष, परिसद में जमकर हुआ हंगामा…
अपराधियों ने गलत उपयोग करना शुरू कर दिया
सोशल मीडिया का अपराधियों और गलत व्यक्तियों ने मिस यूज करना शुरू कर दिया है। अब तक इसका उपयोग जानकारियों के आदान प्रदान तक ही हो रहा था लेकिन अब हथियारों का प्रदर्शन, अपराध करते हुए वीडियो पोस्ट करना, हथियारों की तस्करी और अब अपराध को अंजाम देने के लिए सुपारी लेने का भी प्रचार
वायरल पोस्ट में लिखा है कि मैं आनंद उर्मलिया और मेरा भाई प्रियांसु ताम्रकार मऊगंज के बिग ब्रांड जिसको भी उड़ाने का हो मेरे फोन पर बातचीत करे। कोई भी कार्य हो जैसे रेप किडनैपिंग हाफ फुल मर्डर, जैसे कोई भी कार्य के लिए संपर्क करें। मेरा संपर्क सूत्र में 9755402344, 9171122851, 9200313510 जैसे नंबर भी दर्ज हैं।
आपराधिक पोस्ट वायरल होने के साथ ही एक और पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें संबंधित युवक नशे का सेवन करता हुआ दिख रहा है। झूले पर बैठ कर गांजा, कोरेक्स को लाइफ बता रहा है। इस तरह के कई पोस्ट हालांकि संबंधित युवक के सोशल मीडिया एकाउंट पर भी डले हुए हैं।