रीवा। जिले में कई ऐसी प्रतिभाएं है जिन्होंने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित किया है। लगातार ऐसी प्रतिभाएं अपने प्रतिभा के दम पर जिले को एक से बड़े एक अवार्ड दिला रही हैं। इसी क्रम में रीवा नगर निगम में पदस्थ कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी के छोटे पुत्र अभिषेक चतुर्वेदी को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।
आपको बता दें कि रीवा के लाल को यह सम्मान हजारो की संख्या में इस बड़ी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को पीछने छोडऩे पर मिला है और उन्होंने इस पुरुस्कार पर अपना कब्जा जमाया।
अच्छे अधिकारी के रूप में जाने जाते है पिता
आपको बता दें कि अभिषेक चतुर्वेदी के पिता कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी एक अच्छे अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं, वह शहर के कई बड़े प्रोजेक्टों पर काम किया और शहर के विकास में भागीदारी निभाई है।
कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी ने छोटे पुत्र की इस उपलब्धि पर प्रशंसा जाहिर की है और कहा कि उनके लिए गौरव का विषय है कि उनके बेटे ने विंध्य का मान बढ़ाया है। अभिषेक लीगल एडवाईजर के रूप में बिड़ला कंपनी में अपनी सेवा दे रहे हैं इसके अलावा भी वह कई बड़ी कंपनियों में सेवा दे चुके हैं। इस कार्यक्रम में भी कई बड़ी कंपनियों के लीगल एडवाईजर आए थे जिसमें यह पुरुस्कार अभिषेक को मिला। बड़े बेटे डॉ.नितिन चतुर्वेदी व बहू डॉ.पल्लवी चतुर्वेदी सहित परिवार जनों ने शुभकामनाएं दी है।