रीवा। संपत्ति के लालच में पुत्रों ने मिलकर पिता को बंधक बनाकर मारपीट की। घटना नईगढ़ी थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव की है। तीन बेटों ने जमीन और पैसा के लिए अपने पिता के साथ शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया। घटना में पिता मुन्ना सिंह को गंभीर चोट पहुंची, जिन्हें उपचार के लिए ग्रामीणों ने नईगढ़ी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दो माह पहले आरोपी पुत्रों ने पिता को घर से बेदखल कर दिया था, जिसके चलते वो एक ढाबे में रहकर गुजारा कर रहे थे। कल वो अपने घर आए हुए थे, जिसके बाद घर में मौजूद लड़कों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर बुरी तरह मारपीट की। मामले में नईगढ़ी पुलिस ने आरोपी पुत्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इस तरह बताया गया मामला
शिवराजपुर गांव से घायल पिता को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आए शिवराज तिवारी ने बताया कि मुन्ना सिंह के चार बेटे हैं। एक बेटा गांव में रहता है और तीन यूपी में रहते हैं। बीते दिन तीनों लड़के घर आए हुए थे। वहीं वृद्ध डिहिया ढाबा में रह रहा था। जब कभी वृद्ध घर आता तो उसे वहां से भगा दिया जाता था। बीते दिन फिर से वह घर पहुंचा जहां लड़के पहले से मौजूद थे। इसी बीच किसी बात को लेकर तीनों लड़के उसको कमरे में बंद कर मारने लगे। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। जिसके बाद वृद्ध को अस्पताल भिजवाया गया। बताया गया कि जमीन अपने नाम कराने के लिए पुत्रों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
०००००००००००००००००००
पुलिस लाइन कॉलोनी में गरबा की धूम
रीवा। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रीवा जिले के पुलिस लाइन में पहली बार गरबा का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में पुलिस परिवार के लोगों ने गरबा डांस किया। इसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार का वितरण भी किया गया। गरबा के दौरान कलेक्टर मनोज कुमार पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, सूबेदार दिलीप तिवारी, अमित विश्वकर्मा, अंजली गुप्ता के साथ ही जिले के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सपरिवार सम्मिलित हुये।
००००००००००००००००००
दुकान से नकदी और सामान चोरी, किशोर सहित दो आरोपी पकड़ाए
– पांच हजार रुपए बरामद, रायपुर थाना क्षेत्र के बेलवा का मामला
रीवा। किराना दुकान से नकदी सहित सामान चोरी करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। रायपुर थाना क्षेत्र के बेलवा में पिछले दिनों आरोपी ने एक किशोर के साथ पूरी घटना को अंजाम दिया था। किराना दुकान से नकदी और घरेलू उपयोग के लिए रखा सामान चोरी होने की शिकायत तेजभान कुशवाहा पिता काशी प्रसाद कुशवाहा उम्र 49 वर्ष निवासी बेलवा पैकान ने की थी। 15 सितंबर की रात्रि किराना दुकान में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। घटना की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की, जिसमें एक आरोपी के साथ ही घटना में फरार किशोर को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से चोरी गया पांच हजार रुपए बरामद किया है। इस मामले में शैलेन्द्र सिंह पिता स्व. बृजगोपाल सिंह 45 वर्ष निवासी ग्राम बेलवा पैकान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने तेजभान कुशवाहा के दुकान में चोरी की घटना को कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया था। शनिवार को पुलिस ने फरार किशोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो हजार रुपए बरामद किया, जिसे भी न्यायालय में पेश किया गया है। ००००००००००००००००००००