रीवा। शहर के अनंतपुर में रहने वाली 27 वर्षीय छात्रा ने इंदौर में आत्महत्या कर ली, मामले में छात्रा के प्रेमी रीवा के संभागीय वित्त लेखा में डिप्टी डायरेक्टर पुष्करनाथ पटेल को इंदौर पुलिस रीवा से गिरफ्तार कर ले गई। पुलिस ने उसे रिमांड में लेकर पूछतांछ की तो बड़े खुलासे हुए हैं। आरोपी पुलिस को एक के बाद एक जानकारी दे रहा। पूंछतांछ के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को आरोपी ने छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी दी, एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पुष्करनाथ से पूछा गया कि उसके द्वारा मोबाइल क्यों स्विच ऑफ कर लिया, तो पुष्करनाथ ने बताया कि छात्रा ने मुझे सुसाइड के दो दिन पहले फोन पर कहा था मैं प्रेग्नेंट हूं। इसलिए मैं डर गया और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस यह बयान सुनकर चौंक गई और तत्काल पीएम करने वाले डॉक्टर और एफएसएल के अफसरों से चर्चा की। यदि छात्रा प्रेग्नेंट है तो हमें उसका भ्रूण प्रिजर्व करना पड़ेगा। तब डॉक्टरों ने कहा उसके पेट में कोई भ्रूण नहीं है। बता दें कि छात्रा को इस बात का सबसे बड़ा दुख था कि आरोपी ने उसके भाई के साथ पहले तो धोखा किया क्योंकि भाई ने ही उसकी पहचान कर उसे गाइड करने को कहा था, इसके बाद आरोपी उसे भी धोखा देता रहा।