सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। कोरोना महामारी के बीच मदद के नाम पर यदि लोंगो के मुह से किसी का नाम सुना गया था तो वह न ही किसी नेता और न ही किसी मंत्री का था बल्कि वह नाम एक्टर सोनू सूद का था। जो कोरोना कॉल के समय मशीहा बनकर सामने आए और लोंगो की मदद की। इस लिस्ट में रीवा के लिए भी मदद शामिल थीं। एक बार फिर सोनू सूद से रीवा के लिए मदद की गोहर की गई हैं, यह मदद की गोहर बिना समस्या आए ही रीवा के एक छोटे से बच्चे ने भविष्य के लिए की है। तो आइए हम इस खबर में आपको बताते है कि आखिर बच्चे ने किस अंदाज में एक्टर से सोनू सूद से मदद मांगी की सोनू सूद बच्चे की बात पर फिदा हो गए और उसे जबाब दिया।
बच्चे ने क्या कहा….
इस छोटे से वीडियो में रीवा के नामकुई गांव के छोटे से बच्चे प्रणव कुमार तिवारी ने कहा कि अपनी प्यारी सी आवाज में कहा कि कोरोना से डरना नही सरकार नही तो सोनू सूद बचायेगा। बता दें कि छोटे से बच्चे का यह वीडियो उसके चाचा ने अपने ट्विटर एकाउंट में पोस्ट किया तो एक्टर सोनू सूद ने भी इस पर जबाब दिया कि 100 प्रतिशत एक आवाज पर हाजिर बता दें कि बच्चे के इस वीडियो पर आए सोनू सूद के जबाब के बाद यह वीडियो काफी चर्चा में है और एक्टर सोनू सूद की दरियादिली की बात लोंगो के बीच हो रही है।
रीवा के लिए भेजी थी मदद
बता दें कि कोरोना कॉल में रीवा को सोनू सूद की मदद मिली थी। पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने उनसे मदद मांगी थी जिसके बाद उन्होंने मुम्बई में फंसे लोंगो को रीवा भेजने की व्यवस्था की थी और सकुशल रीवा भेजा था। इसके बाद बच्चो ने सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाई इसके बाद भी सोनू सूद ने मदद की थी। अब बच्चे की बात पर आए उनके रिप्लाई से कहा जा रहा है कि रीवा पर कोई भी खतरा भविष्य में आता है तो एक्टर सोनू सूद जरूर मशीहा बनकर सामने आएंगे। बता दें कि कोरोना कॉल में रीवा ही नही देशभर में सोनू सूद ने मदद पहुंचाई थी।