सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। भारत दर्शन पर्यटन योजना के तहत 4 फरवरी को रीवा से एक ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन भारत के 9 ज्योर्तिलिंग मंदिरों का भ्रमण तीर्थयात्रियों को करायेगी। टे्रन यात्रियों को द्वारका, सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परभनी, परली, मल्लिकार्जुन, तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई, भीमाशंकर स्थित मंदिरों का दर्शन करायेगी। साथ ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार भी इस भ्रमण यात्रा के दौरान हो सकेगा। करीब 15 दिन की यात्रा में टे्रन यात्रियों को लेकर रीवा से निकलेगी। इस टे्रन का किराया 14 हजार 175 रूपये प्रति यात्री होगा। इस टे्रन में सफर करने वाले यात्रियों को चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, ठहरने व घूमने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। टे्रन में 12 स्लीपर कोच होंगे। गौरतलब है कि गत जनवरी 2020 में में एक भारत दर्शन टे्रन रीवा से गई थी। उसके बाद कोरोनाकाल के चलते सालभर भारत दर्शन टे्रन का संचालन नहीं हो सका। अभी विगत दिसम्बर, फरवरी और अप्रैल में भी भारता दर्शन टे्रन रीवा से चलने की सूचना जारी हुई परंतु पर्याप्त यात्री न मिलने से टे्रन को आखिरी समय में निरस्त कर दिया गया। हाल ही 8 अक्टूबर को उत्तर भारत का दर्शन कराने पर्यटन टे्रन रीवा से गई। अब यह दूसरी पर्यटन टे्रन 4 फरवरी को रवाना होने वाली है। आईआरसीटीसी ने सभी भारत दर्शन टे्रन का संचालन प्रारम्भ कर दिया है। इस लिहाज से अब निरंतर इस तरह की ट्रेन पर्यटन व तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हो सकेंगी। बहरहाल, आगामी 4 फरवरी को चलने वाली टे्रन की सूचना जारी कर दी गई है। साथ ही सीट आरक्षण की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है।
बिलासपुर नहीं जायेगी एक्सप्रेस ट्रेन
आगामी 31 जनवरी तक रीवा से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर नहीं जायेगी। इस बाबत रेल प्रशासन ने सूचना जारी की है। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत जैतहरी-छुलहा रेलखण्ड पर थर्ड लाइन जोडऩे जैतहरी स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। लिहाजा इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेन को निरस्त किया गया है, जिसमें रीवा-बिलासपुर टे्रन का नाम भी शामिल है। बताया गया कि उक्त कारण से रविवार को भी ट्रेन बिलासपुर के लिए नहीं गई। और अब उक्त ट्रेन 31 जनवरी तक केवल रीवा से कटनी तक ही चलेगी।
०००००००००
आगामी 31 जनवरी तक रीवा से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर नहीं जायेगी। इस बाबत रेल प्रशासन ने सूचना जारी की है। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत जैतहरी-छुलहा रेलखण्ड पर थर्ड लाइन जोडऩे जैतहरी स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। लिहाजा इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेन को निरस्त किया गया है, जिसमें रीवा-बिलासपुर टे्रन का नाम भी शामिल है। बताया गया कि उक्त कारण से रविवार को भी ट्रेन बिलासपुर के लिए नहीं गई। और अब उक्त ट्रेन 31 जनवरी तक केवल रीवा से कटनी तक ही चलेगी।
०००००००००