रीवा। जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन एसएएफ फुटबॉल मैदान में पुलिस बॉयज विरुद्ध एसएएफ व्यांयज के बीच मैच खेला गया जिसमें एसएएफ व्यॉयज 1.0 गोल से विजय रही। मैच के मुख्य अतिथि इंजीनियर राजेंद्र शर्मा रहे और अध्यक्षता पूर्व नगर निगम आयुक्त हरभजन सिंह (पोल्ले) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पियूष मिश्रा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।
पूर्व निगमायुक्त हरभजन सिंह ने सभी खिलाडिय़ों को खेल के टिप्स दिए और सभी खिलाडिय़ों को मैन टू मैन खेलना चाहिए एवं आक्रामक खेल खेलना चाहिए, खिलाडिय़ों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए।बता दें कि पूर्व निगमायुक्त खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते रहते हैं। 14वीं नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले फुटबॉल खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि इंजीनियर्स राजेंद्र शर्मा द्वारा फुटबॉल किट वितरण किया एवं भविष्य में खिलाडिय़ों को सभी तरह की मदद करने का आश्वासन मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। मैच के निर्णायक की भूमिका में नीलेश तिवारी, केके पटेल, ओपी तिवारी रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद कासिम खान ने किया। उक्त अवसर पर पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी छोटे खान, ईश्वर दिन कुशवाहा, सचिन सिंह, आशीष सिंह, तुषार क्षेत्रीय आदि लोग मौजूद रहे।