रीवा। स्पेशल टे्रन के नाम से राहत देने का दावा करने वाला रेलवे प्रबंधन की व्यवस्था यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। त्योंहार के तहत चलाई गई रीवा-कमलापति स्पेशल टे्रन में सवार यात्री परेशान हैं। वह टे्रन के देरी से हो रहे संचालन को लेकर घबराहट में हैं। बता दें कि शनिवार को रीवा से कमलापति स्पेशल टे्रन नंबर 02186 का संचालन किया गया है। यह टे्रन दोपहर 12.30 बजे रीवा स्टेशन से निकलनी थी और इसका रानी कमलापति स्टेशन पहुंचने का समय 9.15 बजे बताया गया था। यात्रियों ने टिकट ली और टे्रन पर सवार होने से निर्धारित समय के पहले ही रीवा स्टेशन पहुंच गए लेकिन यहां से ही यात्रियों की परेशानी शुरु हो गई।
एक घंटा देरी से निकली टे्रन
हम आपको बता दें कि यह स्पेशल टे्रन शनिवार को रीवा स्टेशन से ही एक घंटे की देरी से निकली। 12.30 पीएम का समय था लेकिन 1.31 पीएम में निकली। इसके बाद लगातार यह टे्रन अब लेट ही चल रही है, बताया गया कि अब टे्रन 3 घंटे देरी से कटनी पहुंचने वाली है और लगातार लेट ही चल रही है।
यात्री इसलिए परेशान
हम आपको बता दें कि टे्रन के पहुंचने का समय 9.15 पीएम का था, जिससे कई यात्री इसमें इंदौर वाले भी सवार होकर गए हैं या जिसे भोपाल से आगे की यात्रा करनी है। सफर करने वाली एक यात्री प्रियंका द्विवेदी ने बताया कि उनको इंदौर जाना है साथ में दो बच्चे हैं, भोपाल से इंदौर के लिए 10 बजे की बस में टिकट बुक है लेकिन अब यह टे्रन लेट है ऐसे में भोपाल भी 1 बजे तक पहुंचेगी ऐसे में उनके सामने आगे की यात्रा को लेकर बड़ी परेशानी खड़ी है। इसी प्रकार कई यात्री परेशान हो रहे हैं।