रीवा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 33वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका वर्ग की प्रतियोगिता खेली गई। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के समस्त जिलों की टीमों ने भाग लिया जिसमें मऊगंज जिला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसके बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर मऊगंज से दो बालिकाएं कशिश यादव एवं राधिका यादव तथा रीवा जिले से शुभी पांडे का राष्ट्रीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
रीवा जिला एवं मऊगंज जिला के लिए खुशी के क्षण है और रीवा जिला के अध्यक्ष मोहनलाल तिवारी, सचिव स्वदीप सिंह गोलू एवं राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रीवा जिला एवं मऊगंज जिले के चयन करता दिलीप सिंह की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि मऊगंज टीम ने पहली बार प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद भी प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। इसके लिए मऊगंज जिले के कबड्डी संघ के सचिव मिथिलेश सिंह ने बताया कि रीवा एवं मऊगंज जिले की तीनों बालिकाएं अब देश के लिए खेलेंगी। उन्होंने अपने समस्त पदाधिकारी खिलाडिय़ों का आभार प्रकट करते हुए चयनित बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की है।