रीवा। प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल संचालको की लापरवाही पर लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। लगातार दूसरे दिन एक और हास्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इस कार्यवाही के बाद नर्सिंग होम संचाकलो में हड़कंप मचा हुआ है। जांच अभी जारी है, लापरवाही मिलने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। बता दें कि गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी जांच में मिली बड़ी लापरवाही के बाद पडऱा में संचालित लक्ष्मी हास्पिटल का लाइसेंस सीएमएचओ एनएन मिश्रा द्वारा निरस्त कर दिया गया है। बताया गया कि गत 3 अगस्त को अस्पताल का निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अस्पताल संचालक डॉ.रविकांत मिश्रा की मनमानी जारी रही और नियमों को ताक पर रखते हुए अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। शुक्रवार को निरीक्षण करने टीम पहुंचे तो स्थिति पहले से भी बदत्तर मिली जिसके बाद रिपोर्ट सीएमएचओ को दी गई। सीएमएचओ ने लाइसेंस अस्पताल का निरस्त कर दिया है। बता दें कि एक दिन पूर्व रतहरा में संचालित होने वाले अभिज्योति हास्पिटल का लाइसेंस निरस्त किया गया था।
यह मिली कमियां…
निरीक्षण के दौरान लक्ष्मी हास्पिटल में नर्सिंग होम में शासन के नियम प्रावधान के अनुरूप व्यवस्था नहीं पाई गई। नर्सिंग होम में फॉयर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं मिला जिसमें न ही प्रोविजनल और न ही टेंमरेरी मिला, संस्था में इलेक्ट्रिकल आडिट कंपलाइंस नहीं था। बॉयोमेडिकल बेस्ट का पंजीयन निरस्त पाया गया है। बता दें कि एक माह पूर्व भी ऐसी कमियां मिली थी लेकिन इनको पूरा नहीं किया जा सका। समय दिया गया था।
एक माह का दिया समय
बता दें कि लाइसेंस निरस्त करते हुए आदेश दिया गया है कि एक माह के अंदर वह पूरी व्यवस्थाएं बनाकर अस्पताल में भर्ती मरीजों की छुट्टी कर दें एवं नए मरीज भर्ती न करें, यदि मरीज भर्ती करने की जानकारी मिलती है तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। संचालन बंद कर सूचित भी करें।
यहां भी हुई जांच
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को आरोग्यम अस्पताल में भी जांच की यहां की व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। कुछ छोटी कमियां मिली जिन्हें पूरा करने के निर्देश टीम ने दिए हैं। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में 52 अस्पतालों की जांच कर नोटिस दिया गया था। एक माह बाद हो रही जांच में दो के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। 4 में व्यवस्थाएं ठीक मिली है।
०००००००००००
वर्जन
प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पतालों की जांच की जा रही है, शुक्रवार को जांच में लक्ष्मी हास्पिटल में कमियां मिली हैं, नोटिस के बाद भी सुधार नहीं किया गया। लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
डॉ.एनएन मिश्रा, सीएमएचओ रीवा।