रीवा। जिला सहित प्रदेश भर में दुष्कर्म के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है, आए दिन मामलो में बढोत्तरी ही होती जा रही है। जिले में भी आए दिन दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। एक ऐसा ही मानवता को शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आयाहै। एक मामा ने अपनी ही भांजी को वीडियो वॉयरल करने की धमकी दे हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं वह बीते पांच वर्षो से लगातार उसके शरीर को जब मन चाहा नोचता रहा। जब भांजी से नहीं सहा गया तो उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी और थाने में शिकायत की गई। आरोप है कि जब भी मामा को भांजी के जिस्म की जरूरत पड़ती थी । तभी वीडियो वायरल करने की आड़ में रेप करता था। लेकिन मामा-भांजी का रिश्ता होने के कारण परिवार के लोगों को किसी भी प्रकार का कोई शक नहीं हुआ। वहीं दूसरी तरह भांजी लोक लज्जा के डर से किसी के सामने मुंह नहीं खोली । यहां तक की नाबालिग से बालिग बनने तक जुल्म सहती रही फिर भी मामा का कुकर्म बंद नहीं हुआ ऐसे में युवती ने एक दिन परिजनों को आप बीती बताई। जिसके बाद विश्वविद्यालय थाने में प्रकरण दर्ज हुआ। जहां महिला पुलिस के समक्ष बयान होने के बाद मेडिकल चेकअप कराया गया। अंतत: आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया गया है। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पटेल ने बताया कि बीते दिनों पीडि़ता अपने परिजनों के साथ थाने शिकायत दर्ज कराने आई थी। उसने बताया कि आरोपी मामा के दुष्कृत्य का सिलसिला वर्ष 2017 से शुरू हुआ था। तब पहली बार आरोपी मामा ने किशोरी को घर में अकेला पाकर रेप किया। इसी बीच किशोरी के कुछ वीडियो बना लिए। जिसे कुछ दिनों बाद वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार दुष्कर्म करता रहा।