रीवा। रीवा के बहुचर्चित राजनिवास रेप कांड के सह आरोपी संजय त्रिपाठी की तबियत बिगड़ती ही जा रही है। उनकी हालत में कम ही सुधार हो रहा है। रीवा से रेफर कर अब भोपाल में उनका इलाज किया जा रहा है। इधर परिजन जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार संजय को जेल में पैरालिसिस का अटैक पड़ा था, जो धीरे-धीरे शरीर मे पैर से सर की ओर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि गत 26 मई को संजय त्रिपाठी को रीवा जेल के बैरक नंबर 4 में अटैक आया था, पहले तो उनका उपचार रीवा जेल में ही हुआ लेकिन जब हालात बिगड़ी तो अनुमति के बाद उनको एसजीएमएच लाया गया और उनका उपचार शुरू हुआ। हालांकि संजय की हालत में सुधार नही हुआ जिसके बाद कोर्ट से अनुमति ली गई और संजय को भोपाल में एडमिट कराया गया। हमीदिया अस्पताल में बंदी वार्ड में संजय का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि संजय पूर्व से ही बड़ी बीमारियों के हिरफ्त में हैं। वही अब संजय त्रिपाठी की बेटी ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं, उनके अनुसार इलाज में लापरवाही बरती जा रही हैं।
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now