रीवा/सतना। रीवा के बहुचर्चित शासकीय विश्राम गृह(राजनिवास) बलात्कार कांड के आरोपी कई माह तक जेल में बंद रहे अंशुल मिश्रा ने गुरुवार को मैहर स्टेशन में गृह मंत्री नारोत्तम मिश्रा का स्वागत किया! इस स्वागत कार्यक्रम का वीडियो जैसे ही शोसल मीडिया पर वॉयरल हुआ तो तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। गृह मंत्री के स्वागत समारोह में अंशुल मिश्रा भी जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे। विंध्यवाणीइस स्वागत समारोह ने कई सवाल भी खड़े कर दिए। चर्चा के अनुसार शोसल मीडिया में वॉयरल इस वीडियों की जानकारी गृह मंत्री को भी हो गई। वहीं चर्चा में कोंग्रेसी यह कह रहें हैं कि वह रीवा में इसी लिए नहीं रूके और सीधे वापस लौट गए। हालांकि मामला जो भी इस वीडियों के वॉयरल होने से कई तरह की बाते हो रही हैं।
इतना ही नहीं यह तक कहा जा रहा है कि जब मामले में अंशुल मिश्रा का नाम आया था तब भी कहा जा रहा था कि वह गृहमंत्री के करीबी हैं और मामले के बाद उनकी ही शरण में पहुंचे थे। बता दें कि इतने बहुचर्चित कांड के आरोपी का इस प्रकार से गृह मंत्री का स्वागत करने को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। वहीं वीडियों वॉयरल को लेकर शोसल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है।
मामले को लेकर कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का इस प्रकार एक दुष्कर्म के आरोपी का स्वागत करना मतलब जनता अपने आप ही लगा ले, पूर्व में भी जब राजनिवास जैसी जगह पर यह कांड हुआ तो सवाल खड़े किए जा रहे थे कि आखिर आरोपी महंत व उसके चेले वहां तक पहुंचे कैसे, पूर्व में भी आरोपियों से संबंध गृहमंत्री से होने की बात चर्चा में थी, अब मैहर स्टेशन में इस प्रकार स्वागत कार्यक्रम में बहुचर्चित कांड के आरोपी का स्वागत कार्यक्रम के वीडियो में दिखना व नारेबाजी करने का मतलब साफ है। उक्त खबर मीडिया सूत्रों व मीडिया वेबसाइट व शोसल मीडिया में वायरल वीडियो को लेके हो रही चर्चाओं पर आधारित है.
०००००००००००००