सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा/प्रयागराज। जिले भर में गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से हो रहा था कि इसी बीच उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब रीवा-बनारस हाइवे पर मनगवां ओवर ब्रिज के निकस धमकी भरे खत के साथ बम्ब रखा होने की सूचना चिंगारी की तरह फैल गई। गणतंत्र दिवस के आयोजन को भूल लोंगो के बीच बम्ब की चर्चाएं होने लगी। एसएएफ ग्राउंड में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण होने ही वाला था कि सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गईं। मौके पर पुलिस को भी जब कुछ समझ नही आया तो आवागमन बंद कर पुलिस ने रास्ते को ब्लॉक कर डीएम इतना ही नही तत्काल सूचना बम निरोधक दस्ते को दी गई। मौके पर पहुंचे दस्ते ने मात्र 5 मिनट पहले बम्ब को डिफ्यूज कर दिया और पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली। बता दे कि जब तक बम्ब को डिफ्यूज नही किया गया पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच हुआ था। आसपास के घरों से लोंग निकल निकल दूर भाग गए। कई घण्टो तक आवागमन भी प्रभावित हुआ। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही हाइवे में ही बम्ब रखा होने की सूचना मिली थी जिसके बाद बॉक्स खाली था, लेकिन पुलिस की गंभीरता न होने से अपराधियो के हौसले इतने बढ़े की उनके द्वारा हकीकत में बम्ब रख दिया गया। मन जा रहा थोड़ी देर और होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
गंगेव में मिला दूसरा बम्ब
जानकारी के मुताबिक मनगवां ओवरब्रिज में बम्ब रखे कि सूचना के बाद जैसे ही पुलिस ने इसे डिफ्यूज किया कि इसी बीच गंगेव में भी चौकी के समीप ब्रिज के पास इसी प्रकार का बम्ब रखा होने की सूचना मिली। हालांकि कही बम्ब निरोधक दस्ते को आने में देरी न हो जाये इस बात को सोचते हुए गंगेव महिला पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए साथी कर्मियों के साथ उसे उठाकर खेत मे फेक दिया और पानी डाल दिया गया। हालांकि वह भी मौके पर बम्ब निरोधक दस्ता पहुंचा।
यूपी सीएम को धमकी
बता दें कि जिले में दोनों जगहों पर बम्ब रखे जाने के साथ-साथ एक खत भी दोनो जगहों पर मिल है। जिसमे कुछ स्पस्ट तो नही लेकिन यह यूपी सीएम के लिए धमकी देने जैसा प्रतीत हो रहा जिसमे प्रयागराज पुलिस के लिए भी लिखा गया है। किसी कार और बस को उड़ाने की धमकी जैसी कुछ बात लिखी हुई है। हालांकि पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है। लेकिन फिल्मी अंदाज में देश के लिए इतने बड़े दिन के दिन इस प्रकार की खबर के कई मायने निकले जा रहे है। इस प्रकार के शरारती तत्व पुलिस को खुल्ला चैलेंज दे रहे है।
यूपी में है चुनाव
बता दें कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। और बॉर्डर क्षेत्र पर हो रही इस प्रकार की घटनाओं ने कई सवाल खड़े कर दिए है। रीवा में मील बम्ब को यूपी चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है चुनावी माहौल खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। बात जो भी हो रीवा में दो बड़े हादसे होते होते टले हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन को अब सतर्क हो जाना चाहिए। 26 जनवरी के दिन इस प्रकार की घटनाएं पूर्व में जिले में सामने नही आई। लोंगो में काफी दहसत का भी माहौल निर्मित है। लोंगो का कहना है जो घटनाएं अभी तक फिल्मों में देखी जाती थी वह हकीकत में रीवा जैसे शांत वातावरण वाले शहर में हो रही हैं।