सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। बढ़ती आधुनिकता के बीच मोबाईल फोन का उपयोग अब आम हो गया है, लोग की पैड फोनो से अब टच मल्टीमीडिया फोनो का उपयोग ज्यादा कर रहे है, ऐसे में फोन पर सूचनाओ संबंधित जानकारी लोगो को मिलती ही रहती है लेकिन इन दिनो मोबाईल पर कुछ ऐसी सूचनाएं भी आ रही है जो लोगो को हैरान कर रही है, ऐसा ही एक सूचना रीवा की युवती के पास पहुंची, जिसे देख वह दंग रह गई। दरअसल यह सूचना कोरोना को लेकर चल रहे टीकाकरण अभियान से संबंधित थी। बिना युवती की जानकारी हुए ही उसे कोरोना के टीका का दूसरा डोज लगा दिया गया जबकि वह घर पर थी और टीका लगवाने केन्द्र गई ही नहीं थी। युवती के फोन पर जैसे ही मैसेज आया वह हैरान रह गई और कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो उसमें भी टीकाकरण होना बताया गया। केन्द्र पहुंची तो वहां उसे बिना मैसेज के ही टीका लगवाने की बात अब कही जा रही है। लेकिन युवती का कहना है कि बिना टीका लगे आखिर कैसे टीकाकरण करना बता दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।
000000000000000
नंबर किसी और का और टीका लगाया किसी और को…
बता दे कि बिना टीकाकरण के मैसेज के अलावा यह भी सामने आ रहा है कि एक मोबाईल नंबर से बिना नंबर मालिक को जानकारी दिए किसी और को टीका लगा दिया जाता है, यानि कि श्याम के मोबाईल से राम नाम के व्यक्ति को बिना उसको जानकारी दिए ही टीका लगा दिया गया, यह खेल स्वास्थ्य कर्मी ही कर रहे है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की मिली भगत भी है। चौकाने वाली बात तो यह है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने लगातार सामने आ रही लापरवाहियों के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया, उल्टा सफाई दे रहे है। ००००००००००००००