सतना. जिले में छेड़छाड़ करने पर एक युवक को किन्नरों ने जमकर घसीटा और खूब पीटा। किन्नरों का आरोप है कि इन युवकों ने उनके साथ जमकर छेड़खानी की थी। जब युवको को मना किया गया तो बत्तमीजी एक युवक ने किन्नर को जड़ दिया था। इसके बाद इस घटना से किन्नर भड़क गए और उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया। इसे किसी ने फोन में कैद कर लिया. घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. प्रयागराज से आए किन्नरों की एक टोली इन दिनों मैहर के एक लॉज में रुकी है।
इन्हीं में से 4 किन्नर शुक्रवार रात स्टेशन रोड से निकल रहे थे। श्रीराम भंडार के सामने बैठे कुछ युवकों ने इनपर अभद्र बोल बोले और छेड़ने लगे। किन्नरों ने पहले अनदेखा किया लेकिन फिर किन्नरों ने उनसे बदतमीजी करने से मना किया। इसके बाद एक युवक किन्नरों के पास गया और एक किन्नर को चांटा मार दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक के चांटा मारते ही चारों किन्नर गुस्सा हो गए।
उन्होंने तुरंत उस युवक को पकड़ा और पीटने लगे। साथी को पिटता देख बाकी लड़के वहां से भाग गए। किन्नरों ने युवक को पहले तो थप्पड़ मारे। जब वह भागने लगा तो एक किन्नर ने दुकान से स्टील का बर्तन उठाया और युवक पर दे मारा, जिससे वह गिर गया। इसके बाद एक किन्नर ने उसका हाथ पकड़ा और घसीटने लगा। बाकी की 3 किन्नरों में किसी ने लातें मारीं तो कोई मटके से पीट रहा था। हालांकि, मौका मिलते ही युवक वहां से भाग गया। मैहर पुलिस का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड पर कोई हंगामा हुआ है। हम जब तक वहां पहुंचे तब तक युवक भाग चुका था, मामला पूरा शांत हो चुका था।