रीवा। जिले के हनुमना कस्बा स्थित स्टेट बैंक से एक नाबालिग चोर ने 1 लाख 75 हजार रुपए पार कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाला नाबालिक मात्र 10 वर्ष का बताया जा रहा है। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है, जिसके बाद इस पर ईनाम भी घोषित कर दिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की गुप्त सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का ईनाम भी दिया जाएगा, इसलिए आप भी इन तस्वीरो को ध्यान से देखे व इसकी जानकारी कही भी दिखने पर तुरंत देवें।
बताया गया कि स्टेट बैंक से व्यापारी ने 1.75 लाख रुपए निकाले और पिठ्ठू बैग में डाला जब वह स्टेटमेंट निकलवाने के लिए लाइन में खड़ा हुआ तो एक आरोपी ने चैन खोलकर इसे पार कर दिया। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है, वहीं एक युवक उस नाबालिक का सहयोग भी कर रहा है। जब व्यापारी ने स्टेटमेंट ली और बैग खोलकर देखा तो उसमें रुपए नहीं थे, इसके बाद सीसीटीवी देखा गया तो यह चोर दिखा और पुलिस को सूचना दी गई। व्यापारी का नाम राजेश गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता 40 वर्ष निवासी पहाड़ी है। उसके द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हनुमना पहुंचा।
०००००००००००