सीधी.नगर पालिका परिषद के सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव की मनमानी का आखिरकार अंत हो ही गया। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विकास के उप सचिव हर्षल पंचोली के निर्देश पर श्री श्रीवास्तव को सीधी नगर पालिका सीएमओ पद से हटाने की कार्रवाई की गई है। वहीं अब मिनी अग्रवाल यहां की नई सीएमओ होंगी। बता दे की तत्कालीन सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव की भर्रेशाही एवं भ्रष्टाचार के मामले को 31 मई के अंक में दैनिक अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिस पर मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव हर्षल पंचोली ने संज्ञान लिया था। इसका असर ये हुआ कि मधुसूदन श्रीवास्तव को हटाकर मिनी अग्रवाल को सीधी नगर पालिका परिषद का सीएमओ बनाया गया है। सुश्री अग्रवाल इसके पूर्व ग्वालियर नगर पालिका में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ थी।
nn
nn
nn
nn
nn
गौरतलब है कि तत्कालीन नगर पालिका परिषद के सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव द्वारा भ्रष्टाचार करने की पराकाष्ठा भी पार कर दी गई थी। शहर में गंदगी का आलम, जगह जगह कचरे के लगे ढेर, शहर के नए और पुराने बस स्टैंड में जन सुविधाओ का अभाव, स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए कागजों में खर्च किए जाने जैसे कई कारनामे इनके द्वारा किए गए। इतना ही नहीं जिन संविदाकारो ने स्वीकृत टेंडर के आधार पर निर्माण कार्य कराया। उनसे भुगतान करने के नाम पर कमीशन मांगने की बात ने तो पूरे प्रशासनिक अमले की कार्यप्रणाली को ही कठघरे में खड़े कर दिए थे। गंभीर बात तो ये भी कि इनकी भर्रेशही से नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी पार्षद गण परेशान थे। कहना तो यहां तक कि तत्कालीन सीएमओ श्री श्रीवास्तव कार्यालय में कभी कभार ही बैठते थे। ये घर बैठे नगर पालिका सीएमओ की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
nn
nn
nn
nn
बता दे की न्यायालय ने तत्कालीन सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव के खिलाफ परिवाद भी पंजीबद्ध किया था। श्री श्रीवास्तव पर एक संविदाकार के द्वारा कराए गए निर्माण कार्य का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगने के आरोप लगे थे इतना ही नहीं संविदाकार के द्वारा कमीशन न देने की बात कही जाने पर उसके साथ अभद्रता भी की गई थी। जिससे इनकी किरकिरी हुई । इन सब मामलो को दैनिक जागरण अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसे मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवम आवास विभाग के उपसचिव हर्षल पंचोली के भी संज्ञान में लाया गया। इस पर मधुसूदन श्रीवास्तव को हटाने की कार्रवाई की गई है।
nn
nn
nn
nनवागत सीएमओ कल ले सकती हैं पदभार
nसीधी नगर पालिका परिषद की नई सीएमओ मिनी अग्रवाल सोमवार या मंगलवार को पदभार ग्रहण कर सकती है। दूरभाष पर हुई चर्चा के मुताबिक उन्होंने जनहित कार्यों को प्रमुखता से करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बेहतर कार्य करके शासन की योजनाओं का लाभ लोगो को दिला सकू ऐसा उनका प्रयास रहेगा। बता दें कि तत्कालीन सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव की मनमानी से शहरवासी काफी परेशान थे। नगर पालिका परिषद की ओर से प्रदान की जाने वाली जनसुविधाओं का काफी अभाव था। लोग गदंगी और पेयजल सुविधाओं से काफी परेशान थे।