रीवा। इन दिनो छात्र अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आए दिन प्रदर्शन कर रहे है। कभी परीक्षा का विरोध तो कहीं विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं का विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर विश्व विद्यालय के कुलपति को छात्र संघ ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्व विद्यालय सहित महाविद्यालयों में आयोजित होने वाली परीक्षायें ऑनलाइन पद्धति से कराई जाय जिसमें परीक्षा शुल्क के रूप में जमा की गई राशि में से छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्न पत्र का वितरण परीक्षा केन्द्र एवं विभागों के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराया जाय। विश्व विद्यालय में डिग्री और माइग्रेसन प्राप्त करने के लिए जिले के वाहर के बाहर से आ रहे छात्रों के लिए सरकारी नौकरी जैसे प्राप्त करना कठिन कार्य हो रहा है जिसके चलते छात्र काफी पीडि़त होते है ऐसे में डिग्री और माइग्रेसन को विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को तीन घन्टे के अन्दर उपलब्ध कराया जाय। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में 2007 के पहले के दस्तावेज जो ऑफलाइन प्रक्रिया में है वो वर्तमान समय में दीमक की चपेट में आ चुके हैं उनकी अनुकूल ऑनलाइन व्यवस्था विश्वविद्यालय द्वारा तत्काल कराई जाए। विश्व विद्यालय के विधि संकाय में शिक्षकों के बैठने के लिए कुर्सी तक उपलब्ध नहीं है अत: तत्काल शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। प्रतिनिधि मंडल में अम्बुज पाण्डेय, गौरव पाण्डेय, विजय तिवारी, आशुतोष मिश्रा, शक्ती पाण्डेय, चन्द्रकांत द्विवेदी, अंकित गुप्ता, हरिओम तिवारी, विकाश मिश्रा, विकाश पाण्डेय, भानू सिंह, विवेक सिंह, आदित्य गुप्ता, सोम शुक्ला, धु्रव सिंह, अश्वनी सिंह, अखिल वर्मा, हरिओम द्विवेदी, देवेश शुक्ला, शिवम पाण्डेय, शिवम तिवारी, प्रकाश शुक्ल आदि उपस्थित रहे। कुलपति ने प्रतिनिधि मण्डल को मांगो की समस्याओं को लेकर अतिशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति से खुले शब्दो में कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर छात्रों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो छात्र आन्दोलन करने पर बाध्य होंगे।
०००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now