रीवा। जिले में मोबाईल व चैन स्नैचिंग की वारदाते बढ़ती जा रही है, इसके पीछे बड़े गिरोह इस लूटपाट को दिनदहाड़े अंजाम देते है। गुरुवार को शहर के अमाहिया थाना क्षेत्र अंर्तगत दो बाइक सवार युवको ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। हालांकि युवकों का प्रयास असफल रहा, मोबाईल छुड़ाकर भाग रहे युवको के पीछे महिला दौड़ पड़ी व युवक को सिरमौर चौराहा के समीप लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप धर दबोचा।
इस दौरान गिरी बाइक के साथ एक युवक पकड़ में आ गया जिसको महिला ने धर दबोचा और चप्पलो से पिटाई भी की, इस दौरान वहां मौजूद पब्लिक ने भी युवक को पीटा और जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और थाने लग गए है। युवक की पहचान सुनील मिश्रा निवासी देवतालाब के रूप में हुई है, वहीं दूसरा युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बता दें कि इस प्रकार से अपराधी बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिनदहाड़े लगातार दे रहे है।
०००००००००००००