सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। संदिग्ध परिस्थिति में हुई युवक की मौत की जानकारी परिजनों को होते ही सोमवार की शाम जमकर हंगामा हुआ। दरअसल युवक बीते दो दिन से गायब था और उसके परिजन रिपोर्ट लिखाने सिटी कोतवाली थाना गए हुए थे जहाँ युवक के पहचान के लिए परिजनों को अस्पताल भेजा गया। जिसके बाद युवक की पहचान हुई। परिजन पहचान होने के बाद पहले अस्पताल फिर गुढ़ चौराहा में चक्काजाम कर हंगामा करने लगे। हालांकि काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक गुढ़ चौराहा निवासी बादल बंसल बीते दो दिन पूर्व रानी तालाब दर्शन के लिए अपने भाई और बहन के साथ गया हुआ था। वहाँ पहुंच कर उसने भाई बहन को दर्शन करने की बात कही और खुद बाहर इंतजार करने की बात कही, जब भाई बहन दर्शन कर वापस लौटे तो बादल नही था। उन्हें लगा कही मेले में ही घूम रहा होगा लेकिन जब वह शाम तक नही आया तो उसकी तलाश शुरू हो गई। एक दिन और उसको परिजन खोजते रहे। जिसके बाद सोमवार की शाम करीब 6 बजे परिजन सिटी कोतवाली गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने गए लेकिन जब वह वहां पहुंचे तो पुलिस द्वारा मोबाइल में फ़ोटो एक युवक की दिखाई गई।
परिजनों ने पहचान बादल बंसल के रूप में की लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां भी परिजनों ने युवक की पहचान बादल के रूप में की। पुलिस से परिजनों ने पूंछतांछ की तो बताया गया कि युवक को खून से लथपथ हजारी चौक में पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उसे हॉस्पिटल चौराहा में एडमिट कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस इसे एक्सीडेंट बता रही थी लेकिन परिजनों का आरोप है कि उसके सर पर गोली लगी है और उसकी हत्या की गई है। इसी बात को लेके अस्पताल में हंगामा हुआ जिसके बाद परिजन सीधा गुढ़ चौराहा पहुंचे और हंगामा करने लगे। करीब डेढ़ घंटे चले हंगामा के बाद परिजनों को शांत कराया गया। हालांकि पुलिस की माने तो शव का पीएम कराया जाएगा इज़के बाद ही मौत का कारण स्पस्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को अस्वासन दिया है।