रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। रेडियोलॉजी विभाग को मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एमडी की 6 सीटें शुरू करने के लिए पात्र पाया है। अब एनएमसी के पास मेडिकल कॉलेज आवेदन कर सकेंगा। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल से प्रवेश भी शुरू जाएगा। 24 घंटे सेवाएं शुरू हो सकेंगी। ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज की नींव रखे जाने से अब तक कई ऐसे विभाग हैं। जहां एमबीबीएस की पढ़ाईयां तो होती थी लेकिन पीजी की सीटें नहीं होने से एमडी की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। इनमें रेडियोलॉजी विभाग भी एक है। यहां गिनती के डॉक्टर हैं। मरीजों की भीड़ अपार पहुंचती है। यही वजह है कि मरीजों की जांच तक नहीं हो पाती। एक साल बाद की मरीजों को डेट मिलती है। जल्द ही यह सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को एमडी की 6 सीटें शुरू करने की पात्रता का सर्टिफिकेट इश्यू कर दिया है। इस सर्टिफिकेट इश्यू होने के बाद अब एनएमसी के पास मेडिकल कॉलेज आवेदन कर सकेगा। नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम के निरीक्षण में यदि सब कुछ ठीक रहा तो पीजी की सीटों में अलगे ही सत्र से प्रवेश शुरू हो जाएगा। यह सब डीन, अधीक्षक और रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की मेहनत का नतीजा है।
20 तक कर सकेंगे आवेदन
पीजी की सीटें शुरू करने के पहले एनएमसी के पास मेडिकल कॉलेज को आवेदन करना पड़ता है। निरीक्षण की फीस आदि जमा करनी होती है। निर्धारित समयावधि के लिए ही पोर्टल खोला जाता है। फिलहाल पीजी की सीट का निरीक्षण करने के लिए एनएमसी का पोर्टल खुला हुआ है। 20 जुलाई के पहले मेडिकल कॉलेज पीजी के लिए आवेदन करने की तैयारी में है।
कुछ दिन पहले ही मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय की टीम ने श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में पीजी सीट शुरू करने के हिसाब से सारी सुविधाएं यहां मिली थी। मरीजों की संख्या और डॉक्टरों का स्टाफ भी पर्याप्त संख्या में मिला था। यहां पदस्थ डॉक्टरों के आधार पर एमडी की 6 सीटों के लिए रेडियोलॉजी विभाग फिट मिला था। निरीक्षण के बाद मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने सर्टिफिकेट इश्यू कर दिया है।
वर्सन…
यह मेडिकल कॉलेज के लिए बढ़ी उपलब्धि है। जल्द ही हम 24 घंटे रेडियोलॉजी विभाग में सेवाएं दे पाएंगे। पीजी की 6 सीटों के लिए हम एनएमसी के पास आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने इसके लिए हमें पात्र पाया है।
डॉ राहुल मिश्रा, विभागाध्यक्ष
रेडियोलॉजी विभाग, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा