रीवा/जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर-कटनी रेलखंड पर सिहोरा के समीप हिरण नदी के पुल पर रेलवे द्वारा मेंटिनेंस किया जाना है। यह कार्य आगामी 16 अप्रैल को किया जाना है। जिसके चलते कुछ गाड़ियों को डाइवर्ट करने के साथ ही कुछ गाड़ियों को स्थगित कर दिया गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण रीवा-जबलपुर के बीच रोजाना चलने वाली दो गाड़िया शटल और इंटरसिटी भी शामिल हैं। जबलपुर रीवा शटल को रेल प्रशासन ने रद्द किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया की हिरण नदी के ऊपर रेलवे पुल की चौथी स्पान का कार्य आगामी 16 अप्रैल को किया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते पुल पर से कुछ गाडिय़ों का संचालन निरुद्ध किया गया है। इसके तहत 16 अप्रैल को जबलपुर से रीवा जाने वाली शटल गाड़ी नंबर वन 1705 जबलपुर से रीवा नहीं जाएगी तथा वापसी में भी यह गाड़ी उस दिन जबलपुर नहीं आएगी। इसी प्रकार रेल प्रशासन द्वारा रीवा से जबलपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी गाड़ी को भी रीवा से सतना, मैहर होकर कटनी में लाकर समाप्त करके कटनी से ही वापस रीवा की ओर चलाया जाएगा।