सतना। जिले में किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। आये दिन कुछ न कुछ समस्याओं को लेके किसान अपना विरोध जता रहे हैं। मंगलवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर एक साथ तीन किसान हाईटेंशन लाइन के टावर में चढ़ गए। इतना ही नही वह अपने साथ रस्सी का फंदा भी फांसी लगाने को लेकर चढ़े हुए थे। फांसी का फंदा बांधकर मुआवजा ना मिलने पर आत्महत्या की धमकी देने लगे। हंगामा तब और बढ़ गया जब किसानों के टावर में चढ़ने की सूचना के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी काफी समय तक मौके पर नही पहुंचे। किसान और आक्रोशित हो उठे। यह मामला सतना के उचेहरा तहसील के ग्राम पिथौराबाद का है जहां प्रशासन से मुआवजे की मांग को लेकर एक साथ तीन किसान हाईटेंशन लाइन के ऊंचे टावर में चढ़कर विरोध जताया।
हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। पिथौराबाद निवासी किसान रामनाथ कोल, विद्याधर द्विवेदी व कमलभान उर्मलिया ने बताया कि उनके खेतों से हाईटेंशन लाइन खींची गई है व खडे़ किए गए टावर के बदले मुआवजे के लिये उनके द्वारा कलेक्ट्रेट में आवेदन प्रस्तुत किया था। किसानों के आवेदन पर राशि भुगतान का आदेश भी जारी हुआ लेकिन प्रशासन ने उनका भुगतान नहीं किया।