सीधी. विद्यालय के शौचालय में गंदगी व्याप्त होने के कारण
छात्र-छात्राएं खुले में शौच को मजबूर हैं। खुले में शौच को गया छात्र नदी
में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए
मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से जबाव तलब किया है। बताया गया कि शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुरवा नं. एक उत्तर टोला
में कक्षा तीन में अध्ययनरत छात्र अंशू साकेत पिता गेंदलाल साकेत 21 दिसंबर
को स्कूल गया था, जिसकी उपस्थिति पंजी में दर्ज की गई। अंशू स्कूल के
शौचालय में गंदगी होने के कारण थोड़ी दूर बहने वाली नदी में शौच के लिए
गया, जहां फिसलकर नदी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। छात्र जब घर
नहीं पहुंचा तब उसकी तलाश शुरू की गई, जिसका शव नदी के पानी में बरामद
किया गया। इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिले में स्कूल का
टॉयलेट गंदा होने के कारण खुले में शौच करने गए छात्र की नदी में डूबकर मौत
हो जाने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने कलेक्टर एवं जिला
शिक्षाधिकारी से प्रकरण की जांच कराकर एक माह में जवाब तलब किया है।