रीवा। छात्राओं की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई लंबे समय से प्रदर्शन कर रही है, अपनी मांगो को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व छात्र नेता शुभम सिंह चन्देल के नेतृत्व में एसएसयूआई के आधा सैकड़ा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय का घेराव कर महाविद्यालय के प्राचार्य के नाम इस आशय का ज्ञापन सौपा गया कि भारत देश के कई राज्यों में ओमीक्रोन वायरस एवं कोरोना वायरस के मरीज मिलना शुरू हो गये हैं वहीं मध्य प्रदेश व रीवा जिले में भी कोरोना वायरस के मरीजों संख्या तेजी के साथ बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुये राज्य सरकार व जिला प्रशासन भी अपनी कमर कस लिये हैं और सामाजिक कार्यक्रमों एवं अन्य प्रकार के कार्यक्रमों मे पावन्दिया भी लगानी शुरू कर दी गई है, ऐसे में यदि टीआरएस महाविद्यालय रीवा की परिक्षायें पूर्व की भांति ली जाती है तो छात्रो की ओमीक्रोन वायरस व कोरोना वायरस के बीमारी में संलिप्त होने की पूर्ण सम्भावना है। जिसको मद्देनजऱ रखते हुये छात्र हित में सभी महाविद्यालय की परीक्षा पूर्व की भांति न करा कर ऑन लाइन अथवा ओपन बुक के माध्यम से कराया जाए। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की।
ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से शुभम सिंह चन्देल के साथ अभिषेक तिवारी अभि, सुधीर पटेल, मानवेन्द्र सिंह गहरवार, अरूण जायसवाल, उदय प्रकाश तिवारी, रूकमणि ताम्रकार, संदीप कुशवाहा, विष्णू सचिन, अनुराग, अरूण साकेत, रोहित, राहुल मिश्रा, अभिनय त्रिपाठी, देवेन्द्र सेन, शुभम सेन नीरज आदि सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
००००००००००००००००