भोपाल। पुलिस कर्मियों के अभद्रता के मामले प्रकाश में आते ही फहते हैं। हद तो तब हो गई जब पूरा देश विश्व महिला दिवस मना रहा था तब प्रदेश के रायसेन जिले में मदद मांगने पर एक महिला को गालियां मिल रही थी। यह अभद्र गालियां महिला को रायसेन में पदस्थ एक आरक्षक दे रहा था, जिसका ऑडियो अब वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक गांव में लड़ाई हो रही थी। महिला को आरक्षक थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने का कहता रहा। जब महिला ने कहा कि उसे अभी मदद की जरूरत है तो वह मौके पर जाने को तैयार तो हुआ, लेकिन गालियां देने के बाद। दोनों की बातचीत का ऑडियो सामने आया है। एसपी विकास कुमार शाहवाल ने सुल्तानपुर थाने के आरक्षक राजा राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है। आरक्षक राजा राजपूत ने गाली गलौच सुल्तानपुर के वार्ड-15 बड़ा दुनाया की रहने वाली एक महिला को गाली दी है। बताया गया कि डायल-100 को कॉल कर मदद मांगी गई थी, आरक्षक ने पहले तो कॉल नहीं उठाया। फिर बात की, लेकिन अभद्रतापूर्वक बात की गई। एसपी शाहवाल ने बताया कि जिस तरह से आरक्षक ने महिला के साथ बात की है, वह अशोभनीय है। आरक्षक की इस हरकत के कारण उसे लाइन अटैच किया है।