रीवा। नवागत महापौर अजय मिश्रा बाबा ने शनिवार को सपथ लेते ही जनहित में बड़ा निर्णय लिया, उन्होंने नगर निगम से आये हुए सरकारी वाहन को वापस लौटा दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास खुद का वाहन है और वह उसका ही उपयोग करेंगे क्योंकि नगर निगम उन्हें वाहन देगा तो करीब 40-50 हजार रुपये का खर्च आएगा और वह यह नही चाहते कि जनता का पैसा व्यर्थ जाए वह खुद के वाहन में ही सफर करेंगे। इस खर्च को भी जनता के विकास के लिए उपयोग करेंगे। बता दें नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महापौर ने सरकारी वाहन का उपतोग करने से इनकार किया हो, क्योंकि नगर निगम में तो बिना नियम अध्यक्ष तक वाहन सरकरी लेते रहे हैं। हालांकि ऐसा नही होगा क्योंकि महापौर ने साफ कहा है कि जिसे जिस वाहन की पात्रता है वह वही चढ़ेंगे, लग्जरी वाहनों में खर्च होने वाले रुपयों को जनता के लीज खर्च किया जाएगा क्योंकि यह जनता का पैसा है और जिसे वाहन की पात्रता नही है उसे नही दिया जाएगा।