रीवा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में रीवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जो काम यूपी पुलिस बीते पांच वर्षो में नहीं कर सकी वह काम रीवा पुलिस ने महज 15 दिन में ही कर दिखाया। बीते दो सप्ताह में करीब पांच जगहों पर बम रखने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी पकड़े गए है, जिनमें ग्राम भसुंदर थाना मेजा जिला प्रयागराज निवासी प्रकाश सिंह पिता ब्रम्हा सिंह उम्र 35 वर्ष, रामतीरथ हरिजन पिता रामहौसला उम्र 36 वर्ष व थाना गंगानगर जिला मेरठ निवासी दिवेश दुबे पिता ओंमकारनाथ दुबे उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से बम में उपयुक्त किए जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है। सीसीटीवी व सॉयबर सेल की मदद से पुलिस ने इनको पकड़ा है। पुलिस ने खुलासा तो कर दिया है लेकिन अभी पूछताछ जारी है।
बताया गया कि तीनों आरोपी वर्ष 2016 से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पहले 28 जनवरी 2016 को महानगरी एक्सप्रेस टे्रन, फरवरी 2016 को मेजा उप्र, 13 मार्च को मेजा उप्र, मार्च 2017 में संगम एक्सप्रेस, 8 जनवरी 2022 को नैनी प्रयागराज, 13 जनवरी को सिरसा मेजा उप्र, 16 जनवरी को जिगना मेजा, 19 जनवरी को मेजा ओवर ब्रिज, 21 जनवरी को सोहागी मप्र, 26 जनवरी गंगेव व मनगवां ओवर ब्रिज रीवा मप्र, 29 जनवरी को मऊगंज रीवा मप्र व 2 फरवरी को मेजा उप्र में घटना को अंजाम दिया। बता दें कि यूपी पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन गिरफ्त में आरोपी नहीं आ रहे थे लेकिन एमपी पुलिस ने एक माह भी नहीं बीता और अपराधियों को धर दबोचा। चर्चा अनुसार आरोपी में एक इंजीनियर भी है व अन्य दोनो भी पढ़े लिखे हैं।
बेरोजगारी बता रहे वजह
बतादें कि फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, चर्चा के अनुसार वह बेरोजगारी को इसकी वजह बता रहे हैं, हालांकि सभी तथ्यों पर बरीकी से पुलिस जांच कर रही है। बम के साथ यूपी सीएम योगी के नाम धमकी भरी चिठ्ठी आरोपियों ने ही लिखी थी जिसके बाद केन्द्र स्तर व राज्य स्तर पर हड़कंप मचा हुआ था रीवा पुलिस दिन रात आरोपियों की तलाश कर रही थी। इनके पीछे बड़े गिरोह होने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं अभी रीवा में कलेक्ट्रेट व न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने के वॉयरल हुए धमकी भरे खत की पुलिस अलग से जांच कर रही है।