रीवा। प्रदेश भर में बहुचर्चित रेप कांड के मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास के गिरफ्तारी के बाद से एक के बाद एक पोल खुलकर सामने आ रही है। महंत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड में लिया है। महंत ने पूछताछ में कई बड़े रहस्यो से पर्दा खोला है। वहीं महंत के मोबाईल फोन ने कई अनकही गुथ्थियां सुलझा दी हैं। कई बड़े चेहरे भी निशाने पर आ रहे हैं। हालांकि इन पर किस तरह से कार्रवाई प्रशासन व पुलिस करती है आगे समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल जांच की बात की जा रही है। महंत की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हुआ है कि उसे उसकी महिला मित्र ने भागने में मदद की थी।
इस तरह फरार हुआ महंत
बता दें कि महंत सीताराम दास 28 मार्च को रीवा राजनिवास में दष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद अन्य ठिकानों पर जा पहुंचा था, जिसके बाद जब 29 मार्च को पुलिस ने मामले में तहकीकात शुरु की और मामला सार्वजनिक हुआ तो वह अपनी ही स्विफ्ट गाड़ी से फरार हो गया। इसी बीच महंत की लोकेशन पुलिस को रामपुर के एक गांव की मिली जब पुलिस ने घेरा बंदी की तो वह गाड़ी छोड़कर भाग गया और जंगल के रास्ते निकल गया। किसी कदर वह चोरहट जा पहुंचा जहां से उसने अपनी महिला मित्र से संपर्क किया, महिला मित्र चोरहट अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर पहुंची और महंत को कुछ रुपए और नया मोबाईल फोन दिया, इतना ही नहीं बाइक पर सवार कर महंत को सीधी तक पहुंचाया और वहां से सिंगरौली के लिए बस में बैठा दिया। जिसके बाद महंत को सिंगरौली नाई की दुकान से पुलिस ने धर दबोचा, जहां वह भेष बदलने के लिए गया हुआ था।
गुढ़ की रहने वाली है युवती
बता दे कि जिस महिला मित्र ने महंत को भागने में सहयोग किया वह गुढ़ की महंत के गांव के आस-पास की ही रहने वाली, पुलिस जब उस तक पहुंची तो उसी ने महंत को सीधी से सिंगरौली के लिए बस में बैठाना काबूल किया जिसके बाद ही पुलिस महंत तक पहुंची थी। मतलब साफ है पहले महिला मित्र ने महंत की मदद की लेकिन जब उस पर शिकंजा कसा गया तो उसने महंत की लोकेशन पुलिस को बता दी। अब इस महिला मित्र की पहचान को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, बता दें कि दुष्कर्मी महंत के घटना को अंजाम देने के बाद से ही एक युवती के साथ महंत की फोटो वॉयरल हो रही थी, चर्चाओं में उसे ही महिला मित्र बताया जा रहा है, हालांकि इसको लेकर कोई प्रमाण नहीं है वह तो पुलिस के जांच में ही सामने आएगा।
००००००००००००००००