सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा। नगर निगम में काम के बदले रुपयों की मांग करने वालो की अब खैर नहीं, इसके लिए अब नगर निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा और निगम आयुक्त मृणाल मीना ने बड़ा निर्णय लिया है। अब भ्रष्टाचारियों व घूसखोरो की शिकायत के लिए एक शिकायत पेटी अलग से लगाई गई है। जिसमें ऐसे लोगो की शिकायत की आम जन शिकायत कर सकेंगे जो काम के बदले रुपयों की मांग करता है। इस पेटी को महापौर अजय मिश्रा बाबा और निगम आयुक्त मृणाल मीना के चेंबर के ठीक बीच में लगाया गया है और इन पर आई शिकायतें जो कि निगम आयुक्त व मृणाल मीना जिसके नाम से रहेगी उनके द्वारा ही देखा जाएगा। शिकायत कर्ता बंद लिफाफे में लिखित शिकायत कर सकते हैं। जिसके बाद शिकायतों पर कार्यवाही भी उनके द्वारा की जाएगी।
इसलिए बिना किसी डर और भय के आम जन शिकायत कर सकते हैं। बता दें कि एक दिन पूर्व जीआईएस सर्वे के नाम पर रुपए मांगने का वीडियो महापौर अजय मिश्रा बाबा तक पहुंचा था और ठेका कंपनी के दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही महापौर द्वारा की गई। इसी प्रकार अब भ्रष्टाचार के खिलाफ जो भी शिकायत लिखित रूप से शिकायत पेटी में दी जाएगी उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। महापौर अजय मिश्रा बाबा और निगम आयुक्त मृणाल मीना ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार चाहे व भवन निर्माण, अनुज्ञा सहित अतिक्रमण व संपत्ति के संबंध में हो इसकी शिकायत लिखित रूप से इस शिकायत में पेटी में दर्ज कराए। मामले की जांच कराकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं कि आमजन के कार्यो बिल्कुल प्रभावित न किया जाए व उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाए। ००००००००००००