सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
जैसा कि आप सभी जानते है कुछ समय पहले तक इजरायल के प्रधानमंत्री थे बेंजामिन नेतन्याहू । और इन्होंने भारत और इजरायल के संबंधों को सुधारने के लिए बहुत काम किए । उसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री हुऐ नफ्ताली बेनेट । ये भी भारत के अच्छे दोस्त थे लेकिन कंही न कंही बेंजामिन नेतन्याहू के जाने के बाद भारत और इजरायल के सम्बंध जंहा थे वहीं छूट गए और अब खुशी की बात ये है कि बेंजामिन नेतन्याहू ने दुबारा चुनाव जीत लिया है। और उनकी सत्ता मे वापसी हो रही है। और उसका असर अभी से दिखने लगा।
दरअसल इजरायल की एक कम्पनी है एल्बिट। जिसने एक खास तरह का हथियार तैयार किया है जिसका नाम है लेनियस। और सबसे खास बात ये है कि इजरायल ने अभी तक ये हथियार किसी भी देश को नही दिया।
यकीन मानिए इसकी खासियतें जानने के बाद आप खुद कहोगे कि कश्मीर जैसे इलाकों के लिए ये हथियार भारतीय सैना के लिए किसी वरदान से कम नहीं तो क्या है इसकी खासियतें आइए जानते है। तो इजरायल ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है कि ये भीड़ भाड़ वाले इलाकों मे, घरों मे, कमरों में , पतली गलियों मे ऑपरेट कर सके।
अब ये काम कैसे करता है तो आइए जानते है।
मान लीजिए आर्मी को खबर मिली कि भीड़ भाड़ वाले इलाके के किसी घर में कोई आतंकी छुपा बैठा है। तो ये लिनीयस उस घर में घिसेगा और उसका 3d मैप तैयार करके आर्मी को दे देगा। यहां तक कि ये भी बता देगा कि कितने आतंकी है और उनके पास कौन कौन से हथियार है
और इसकी सबसे बडी खासियत ये है कि ये आतंकी के पास जायेगा और आर्मी को पूरी जानकारी देकर खुद फट जायेगा । यानी कि लिनियस खुद एक सुसाइड बॉम्बर है ।
अब लीनियस एक हाथ की हथेली के साइज का है। अब इसके आने से ये फायदा होगा कि जो आतंकी भीड़ भाड़ वाले इलाकों का फायदा उठाते थे । वो अब खतम हो जायेगी । जिससे हमारे सैना के जवान शहीद नही होंगे।