भोपाल। मध्य प्रदेश में बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे है, हर दिन कहि न कही बलात्कार की घटनाएं प्रकाश में अति रहती है। इन मामलों ने जाने अब तक कितनी माशूमो की जाने भी निगल ली। नया मामला छतरपुर जिले का है। जहां के चंदला थाने में एक दिल को दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां पीड़ित भाई ने एसपी से शिकायत कर इस मामले की शिकायत की है। शिकायत के अनुसार उसकी बहन के साथ उसके ही सामने दो युवकों ने रेप किया और इस घटना के बाद उसकी बहन ने शर्म से फांसी लगा मौत को गले लगा लिया। आरोप लगाते हुए पीड़ित भाई ने बताया कि नीरज पटेल नाम एक व्यक्ति द्वारा उसके बहन के साथ जबरजस्ती की गई और उसको पकड़ने में उसका सहयोग छोटे पटेल नाम का व्यक्ति कर रहा था।
पीड़ित ने बताया कि हमेशा की तरह वह अपनी बहन के कमरे में सो रहा था, सुबह जब उसकी नींद करीब 5 बजे खुली तो उसकी बहन बिस्तर में मौजूद नही थी, जब भर देखने गया तो बगल के कमरे में उक्त दोनों व्यक्ति उसके साथ जबरजस्ती कर रहे थे। उन्हें देख मैं जोर जोर से चील्लाने लगा लेकिन उन्होने मुझे पकड़ लिया। बहन किसी तरह से इन आरोपियो के चंगुल से छुटी तो उसने शर्म से फांसी लगा ली। वही इस मामले को लेकर संबंधित थाना प्रभारी के अजीबो गरीब बयान सामने आए है इतने बड़े मामले के बाद उन्होंने कहा है कि अगर परिवार के लोंग थाने आते है तो उनके बयान के आधार पर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा है कि फिलहाल पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।