रीवा। बिजली कम्पनी शहर सम्भाग का आउटसोर्स कर्मी अमित कुमार वर्मा पिता भरत लाल वर्मा उम्र 40 वर्ष कुठूलिया में पोल में चढ़कर बिजली बना रहा था। इसी दौरान खम्भा टूट गया और वह गिरकर घायल हो गया । उसके हाथ मे चोट आई है। जैसे ही इसकी सूचना बिजली कम्पनी के अधिकारियों को हुई उन्होंने तुरंत अपनी टीम को लेकर अमित वर्मा को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है । भर्ती कराने के दौरान बिजली कम्पनी शहर सम्भाग से सहायक यंत्री हेमंत चौधरी कनिष्ठ यंत्री जीतेश त्रिपाठी लाइन परिचालक घनश्याम सिंह विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन प्रदेश सचिव सतीश चौबे संजय सिंह चौहान विकास भल्ला ए भारतीय आदि मौजूद रहे।