सीधी। सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गांव में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 65 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई है, तो वही 3 अन्य लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर 4 लोग बैठ कर सरई से गनई की ओर जा रहे थे और जैसे ही वह गनई गांव मे पहुंचे, मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर रामलखन सिंग उम्र 65 वर्ष निवासी गिधेर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मान सिंह, रामकिशन, और बाबा सिंह गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर चार लोग सवार होकर शराब के नशे में तेज रफ्तार गति से कही जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। यातायात नियमो का पालन नही करना ही हादसे की वजह बना।