रीवा। जिले में बीते 10 दिनों में मिले पांच जगहों पर बम को लेकर जिले के नेताओं ने राजनीति शुरु कर दी है। पहले तो भाजपा विधायक ने विपक्ष पर आरोप लगाया तो वहीं अब कांग्रेसियों ने सत्ता पक्ष का घेरा है। बता दें कि इतने गंभीर मामले को लेकर फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप ही सामने आए है जबकि इतनी बढ़ी घटना का खुलासा अब तक नहंी हुआ है। हालांकि बीते दो दिनों बम मिलने की घटना के बाद सोमवार को राहत रही, इसका कारण यही माना जा रहा है कि हाइवे में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों में डर है।
विधायक के बाद अब शहर अध्यक्ष
बता दें कि बम मामले को लेकर सत्ता पक्ष के भाजपा विधायक पंचूलाल प्रजापति ने ही आरोप विपक्ष पर लगाया था, जिसके बाद अब कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के बोल भी निकले है, उन्होंने इसके लिए सत्ता पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है, उनका कहना है कि जब से भाजपा सरकार प्रदेश में आई है अपराध बढ़ा है और मामले की जांच में हो तो भाजपा से जुड़े लोग ही इस कांड में पीछे सामने आएंगे। यह वह दावे के साथ कह सकते है। उन्होंने कहा कि एसपी रीवा मामले की गंभीरता से जांच कराए और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़े, रिजल्ट यही आएगा कि भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल जैसे भाजपाई संगठनों से जुड़े लोग ही इसमें सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी सीएम योगी का नाम आ रहा है लेकिन रीवा की जनता यदि ऐसा करेगी तो वह शिवराज मामा और मोदी का नाम लिखेगी क्योंकि वह उनसे परेशान है, योगी का रीवा की धरती से कोई लेना-देना ही नहीं है। इशारे से उन्होंने अपने आरोपो को विधानसभा यूपी चुनाव के ओर भी केन्द्रित किया है।
इधर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
वहीं मामले को लेकर रीवा पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है, हाइवे में लगातार पुलिस टीमें गस्त कर रही है, संदेहियों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ भी की जा रही है। एसपी नवनीत भसीन लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे। सूत्रों की माने तो मामले से जुड़े कई सुराग भी पुलिस के हाथ लगे है, दूसरी ओर खूफिया एजेंसियां भी जांच में जुटी हुई हैं।
०००००००००००००००