सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना. जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरा ऑटो रिक्शा खाई में जा गिरा, जिसमें सवार करीब आधा दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार 6 श्रद्धालुओं में से 4 की हालत बहुत गंभीर है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही श्रद्धालुओं को अस्पताल ले जाया गया है. आपको बता दें कि, जिले के अमरपाटन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खरमसेड़ा गांव के मोड़ से गुजरते समय अचानक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, बताया जा रहा है कि ऑटो के अनियंत्रित होने की वजह चालक द्वारा कि गई तेज गति थी, वहीं अचानक मोड़ आने के चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया और ये पलटकर सवारी सहित खाई में जा गिरा। हादसे में घायल हुए लोगों को अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया है वही इनमे से कुछ गंभीर को जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया है.