रीवा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार का मैच फ्रेंड्स क्लब वर्सेस गुड मॉर्निंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंड्स क्लब 4-1 गोल से विजय रही। मैच के मुख्य अतिथि बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर रहे और अध्यक्षता अभिराज कुमार ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक सिंह, डॉ.सुजय सिंह एवं एड.अजीत सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जगदीश सिंह ठाकुर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें मेहनत कर आगे बढऩे की बात कही, कहा कि खेल से अनुशासन की सीख मिलती है, खिलाड़ी हमेशा ही अनुशासन में रहते है और जो अनुशासन में नहीं रहते वह खिलाड़ी नहीं होते।
मैच के रेफरी रोहित कुमार, आर्यन पटेल, शुभम वर्मा रहे। उक्त अवसर पर वीरभद्र स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी मोहम्मद कादिर खान (छोटे भाई) ईश्वर दिन कुशवाहा, यकीन खान, दिनेश पटेल, पियूष मिश्रा, नीलेश तिवारी काजू खान महेंद्र शुक्ला सुभाष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। कल का पहला मैच सिटी फुटबॉल क्लब रीवा विरुद्ध ड्रीम एफसी रीवा के बीच 2 बजे से दूसरा मैच फ्रेंड्स क्लब रीवा विरुद्ध मेड इंडिया फुटबॉल क्लब के बीच दूसरा मैच 3 बजे से खेला जाएगा।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन भी प्रतियोगिता में खेला गया जिसमें मेडि इंडिया व ड्रीम एसफसी दोनो ही टीमों ने अपने-अपने मैच 2-1 से जीते थे। मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू मौजूद रहे।
००००००००००००००