रीवा,सिंगरौली/सीधी। शिक्षा जगत को शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया है, प्राचार्यो द्वारा छात्राओं को प्रताडि़त करने के मामले प्रकाश में आए ही अब स्कूल के बाबू ने 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया और जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो बाबू ने छात्रा की मार्कशीट में पेन से क्रास मार दिया और हस्ताक्षर कर दिया और कहा कि अब भी मेरी बात मान जाओ नहीं तुम्हें किसी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा। छात्रा के आरोप की जांच पुलिस कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जिला सिंगरौली अंर्तगत मझौली पाठ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाली 12वीं की छात्रा मार्कशीट लेने स्कूल गई थी। जहां जब स्कूल छात्रा पहुंची तो बाबू के पास जाना था लेकिन वह नहीं मिला उसने एक छात्र के माध्यम से छात्रा को अन्य जगह अपने कार्यालय में बुलवा लिया। जहां मार्कशीट देेते समय उसने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो बाबू ने छात्रा के मार्कशीट पर क्रास का निशान बना दिया और हस्ताक्षर कर दिया और कहा कि मूरी बात नहीं मानी तो अब तुम्हारा एडमिशन अब नहीं होगा।
प्रशासन के लगा रहे चक्कर
बता दें कि मार्कशीट में क्रास होने के कारण छात्रा प्रशासनिक दफ्तरो के चक्कर काट रही है, उसका कहना है कि उसे प्रवेश दिलाया जाए और संबंधित बाबू पर कार्यवाही की जाए। हैरानी इस बात की है कि संबंधित अधिकारी मामला 30 जून 2022 का होने के बाद भी अब तक इसमें संज्ञान नहीं ले रहे है। सूत्रों की माने तो शिकायत रीव जेडी कार्यालय में भी की गई है लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।
०००००००००००००