रीवा/जबलपुर। अग्रवीर भर्ती रैली जबलपुर में आयोजित की जा रही है, युवाओं में इस भर्ती को लेकर काफी उत्साह पहले व दूसरे दिन देखने को मिला, जबलपुर में हो रही भर्ती में रीवा से भी करीब 4660 युवा अपनी किश्मत आजमाने पहुंचे, हालांकि फिलहाल 305 युवा ही दौड़ क्लीयर कर सके हैं। युवाओं ने बताया कि बीते तीन वर्ष सेभर्ती की तैयारी कर रहे हैं, कोविड के कारण भर्ती नहीं हो सकी लेकिन अब वह अग्रिवीर बनने जबलपुर पहुंचे हैं। सुबह आठ बजे से युवाओं के चयन की प्रक्रिया शुरु कर दी गईहै। सेना के अधिकारियों के मुताबिक इस भर्ती में रिकार्ड तोड़ युवा पहुंच रहे हैं। अग्रिवीर भर्ती के लिए युवाओं में काफी उत्साह हैष्।
जानकारी के मुताबिक रीवा जिले मात्र से कुल 6756 युवाओं ने पंजीयन कराया था, जिसमें 4660 युवा भर्ती में पहुंचे। वहीं जबलपुर से करीब साढ़े 6 हजार युवाओं ने भर्ती के लिए अपनी किश्मत आजमाई लेकिन वह युवा के युवाओं से पीछे ही रहे और मात्र 228 युवा ही दौड़ का पड़ाव पूरा कर सके। बता दें कि युवाओं को अग्रिवीर के भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने व युवाओं को भर्ती के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में जिला कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन का विशेष योगदान रहा। इसी प्रकार महिलाओं के लिए होने वाली भर्ती में जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है।
०००००००००००००००