रीवा। जिला अस्पताल में मरीजों को अब धुले हुए साफ-सुथरे कपड़े मिलेंगे, इसके लिए अब जिला अस्पताल में लाउंड्री मशील की खरीदी की जानी हैं, इसकी सौगात जल्द ही मरीजों को मिलने वाली है। बताया गया कि विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने विधायक निधि से लाउंड्री मशीन की खरीदी के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की है, इस राशि से जिला अस्पताल आधुनिक मशीन की खरीदी करेगा। इस मशीन में मरीजों को धुले व प्रेस किए हुए कपड़े मिलेंगे। घोषणा के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसके लिए कार्यवाही शुरु कर दी गईहै, सभी औपचारिकताएं पूरी करके इस मशीन की खरीदी आगामी एक माह के भीतर कर ली जाएगी, जिसके बाद से यह सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। इस मशीन को अस्पताल परिसर में ही स्थापित किया जाएगा, जिसको अस्पताल के कर्मचारी ही संचालित करेंगे और मरीजों की मांग के अनुसार उनको कपड़े साफ-सुथरे व प्रेस किए हुए उपलब्ध कराए जाएंगे।
ठेका में फिलहाल व्यवस्था
बता दें कि फिलहाल यह व्यवस्था ठेका में हैं, जिसमें जिला अस्पताल के लाखों रुपए प्रति वर्ष खर्च होते हैं, मशीन आने के बाद खर्च में भी कमी आएगी और ठेका व्यवस्था मे समय से साफ-सुथरे कपड़े मरीजों को नहीं मिल पाते हैं, अवश्यकता के अनुसार मांग करने के कई घंटे बाद यह सुविधा मिलती है लेकिन मशीन आने के बाद 24 घंटे यह सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी और प्रेस किए हुए कपड़े भी मिलेंगे।
इंफेक्शन का रहता है खतरा
बता दें कि मरीजों को अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले कपड़ो में साफ-सफाई को लेकर अस्पताल प्रबंधन पूर्व से गंभीर था, इसको लेकर लगातार बजट की मांग सिविल सर्जन द्वारा की जा रही थी, जिसके बाद उनको विधायक निधि से यह सौगात मिली है, धीरे-धीरे जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। चिकित्सकों की माने तो मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले कपड़ों से सबसे ज्यादा इंफेक्शन का खतरा रहता है।
विधायक निधि से लाउंड्री मशीन की खरीदी के लिए 25 लाख रुपए मिले हैं, आगामी जून माह में इसकी शुरुआत हो जाएगी। मरीजों को धुले व प्रेस किए हुए कपड़े मिलेंगे। अभी यह व्यवस्था ठेका में है।
डॉ.केपी गुप्ता, सिविल सर्जन जिला अस्पताल।
०००००००००००००