नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा की जा रही साजिशे अब खुलकर दुनिया के सामने आ रही है, गिदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान अब तालिबान से डरा-सहमा हुआ है। इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी देने जा रहे है कि आखिर पाकिस्तान ने ऐसा कौन सा काम किया कि अब तालिबान ने उसे खुलकर चुनौती दे रखी है। अमिरीकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के. मुताबिक पाकिस्तान तालिबान जो अफगानिस्तान तालिबान की ही एक शाखा है, उसकी भी मंशा यही है कि वह भी वहीं काम करे जो अफगानिस्तान में हुआ है। मतलब कि पाकिस्तान आर्मी का सफाया कर पाकिस्तान में भी सरिया कानून लागू कर ले। इसी इरादे के साथ पाकिस्तान तालिबान पिछले कई महीनों से पाकिस्तान पर अटैक कर रहा है। चाईनीज नागरिकों को निशाना भी बनाया जा रहा है और कई पाकिस्तान आर्मियों को मारने की खबर भी सामने आई है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक यही वजह भी रही कि पाकिस्तान सरकार और आर्मी ने पाकिस्तान तालिबान को बातचीत का आमंत्रण दिया और बात कर 1 महीना युद्ध विराम समझौते पर हस्ताक्षर करा लिया। लेकिन चार कुछ दिन पूर्व ही तालिबान ने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने वादा खिलाफी की है और अब वह शांत नहीं बैठेगा, इसका जवाब पाकिस्तान को जल्द ही मिलेगा। जिससे पाकिस्तान सरकार घबरा गई और पाकिस्तान सरकार और आर्मी ने जालिबान के टॉप लीडर मौलवी फकीर मोहम्मद को मारने के लिए प्लॉन बनाया ताकि तालिबान की काफी एक्टिविटीज को कंट्रोल किया जा सके। इसके लिए पाकिस्तान ने चाइन द्वारा दिया गया विंग लुंग ड्रोन का उपयोग किया। मीडिया के मुताबिक चीन द्वारा बनाए गए इस ड्रोन द्वारा दागी गई मिशाईल सीधा टारगेट पर जाकर हमला बोलती है लेकिन जब पाकिस्तान ने उपयोग किया तो यह टारगेट तक गई तो लेकिन फटी ही नहीं। इसे पाकिस्तान ने छुपाने का प्रयास तो किया लेकिन अमेरिकन न्यूज एजेंसी रायटर्स ने इसका खुलासा पाकिस्तान सूत्रों के माध्यम से ही कर दिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से डरा हुआ है क्योंकि जिस पर हमले की योजना फेल हुई वह पाकिस्तान का कट्टर विरोधी है और उसने पाकिस्तान को खुलकर हमले की धमकी दी है। पाकिस्तान हथियारों की पोल खुलने की खबर की चर्चाएं पूरे देश में है, पाकिस्तान की इस करतूत का लोग मखौल भी उड़ा रहे है, उनका कहना है कि जिस चाईना कंपनी के मोबाईल पर लोग भरोसा नहीं जता पाते है उस चाईना के हथियार पर पाकिस्तान ने कैसे भरोसा कर लिया, इसका मतलब साफ है कि गिदड़भभकी दिखाने वाला पाकिस्तान पूरी तरह से कमजोर हो चुका है।
०००००००००००००००
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now