सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. सिद्धार्थ रंजन अग्रवाल ने NEET की परीक्षा में रीवा शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने यह सफलता अपने प्रथम प्रयास में ही हासिल की है । सिद्धार्थ को 720 में से 651 अंक व 99.75 परसेंटाइल प्राप्त हुए है एवं AIR 4225 मिली है । रीवा सीधी क्षेत्र में प्रथम प्रयास में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सिद्धार्थ रंजन ने सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है । सिद्धार्थ रंजन पूर्व से ही मेधावी छात्र रहे है । इन्होंने इसी वर्ष CBSE द्वारा आयोजित 12वी की परीक्षा में 95.4% अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सिद्धार्थ रंजन केंद्रीय विद्यालय क्र 1 के छात्र है । चर्चा करने पर सिद्धार्थ ने बताया कि मन में सच्ची लगन हो और परिश्रम सही दिशा में किया जाए तो सफलता घर पर रहकर भी प्राप्त की जा सकती है । सिद्धार्थ रंजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी नानी शकुंतला अग्रवाल , माता ,पिता एवं अपने विद्यालय के प्राचार्य व गुरुजनों श्री ओझा सर, अमृत कौर , अनीता मैम व अन्य गुरुजनों को दिया है । सिद्धार्थ के पिता अभय अग्रवाल इंजीनियरिंग महाविद्यालय में सह प्राध्यापक के रूप में पदस्थ है व माता सुषमा अग्रवाल पुलिस अधीक्षक (रे) के पद पर पदस्थ है।
000000000