सीधी। जिले के पोड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत तिनगी में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी। वजह थी कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध किसी अन्य मर्द के साथ है और वह उससे मिलती-जुलती है। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस चौकी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली। पुलिस ने छानबीन की व पाया कि उसकी हत्या पति ने ही लोहे की रॉड मारकर की। इसके बाद शव को फांसी पर लटका दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी सज्जन यादव ने 29 मई को पत्नी मुन्नी बाई यादव हत्या कर दी थी। कुसमी पुलिस लगातार ने सारे पक्षों को जांच कर पति से पूछताछ की तो उसने सब स्वीकार कर लिया।