READ ALSO-Rewa:विधायक केपी त्रिपाठी की और बढ़ गई मुश्किले, अब जानिए क्या हो सकता है…
रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एएसएफ चौराहे के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बीते शनिवार की रात तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित हो गई और वह जाकर पुलिसकर्मियों के लिए बने आवास में जाकर घुस गई। हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि क्षतिग्रस्त कार में पुलिस लिखा हुआ है जो अनियंत्रित होकर पुलिस आवास में जा घुसी। घटना के दौरान कार में एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जो घटना के बाद वहां से चला गया।
………
READ ALSO-Rewa-पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला पर भड़के व्यापारी, कह रहें है कि… बनाएंगे पूर्व विधायक…
रेडियो विभाग के आरक्षक का है निवास
बताया गया है कि कार जिस पुलिसकर्मी के आवास में घुसी वह रेडियो विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है, जिसका नाम सत्यभान साकेत बताया गया है। आरक्षक ने बताया कि घर के बाहर कोई बाउण्ड्री नहीं है, जिसके चलते आये दिन इस तरह के हादसे होते रहते हैं। बताया कि इसके पहले भी घर में बिजली का खंभा गिर चुका है। उस वक्त भी घर के लोग बाल-बाल बचे थे।
………
पढ़ाई कर रहे थे बच्चे
आरक्षक सत्यभान ने बताया कि जिस वक्त उसके घर में अनियंत्रित कार घुसी, उस वक्त उसके बच्चे घर में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक तेज आवाज सुनाई दी सब लोग डर गये। भयभीत होकर बाहर निकलकर देखा तो कार घर की दीवाल तोड़ धंसी हुई थी। गनीमत रही कि घर में मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गए, अन्यथा एक बड़ी हानि होती।
००००००००००००००००