रीवा। सेमरिया थाना क्षेत्र के थनवरिया गांव के हनुमान मंदिर परिसर में मात्र 4 दिन के नवजात को छोड़ उसके परिजन चले गए। इस नवजात शिशु की लावारिश पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो उसे पहले सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे एसजीएमएच रेफर कर दिया गया। नवजात शिशु किसका है इसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक हनुमान मंदिर में ग्रामीण श्रद्धालु जब सुबह करीब 5 बजे पहुंचे तो वहां एक नवजात शिशु लावारिश पड़ा हुआ था, पहले तो ग्रामीणों ने सोचा के इसे यह छोड़ इसके परिजन आस-पास होंगे और तलाश करने लगे, जब आस-पास कोई नहीं दिखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अपने कब्जे में लिया और उसे सेमरिया समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जिसके बाद उसे वहां से एसजीएमएच रेफर कर दिया गया। एसजीएमएच में शिशु को भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। हालांकि चिकित्सको ने नवजात शिशु की हालत ठीक बताई है। यह नवजात शिशु किसका है और किसने रखा इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सेमरिया थाना प्रभारी अभिषेक खरे ने बताया कि नवजात शिशु की हालत ठीक है और उसके परिजनों की तलाश की जा रही है, फिलहाल किसी प्रकार की कोई जानकारी परिजनों के संबंध में नहीं हो पाई है।
०००००००००००००००