रीवा। नगर निगम में भाजपा का कब्जा जब शहर सरकार में था तब कांग्रेस के पार्षद ही भ्रष्टाचार और बंदरबांट के खिलाफ आवाज बुलंद करते थे लेकिन अब कांग्रेस का कब्जा शहर सरकार में है बावजूद स्थिति वहीं है और कांग्रेस पार्षद ही भ्रष्टाचार और बंदरबांट का आरोप लगा कर जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं निगम प्रशासन को उनकी मेहरबानी से अवगत करा रहे हैं। नगर निगम में इन दिनों संविदा में नियुक्त कर्मचारी मुरारी कुमार को लेकर बड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं, इसकी वजह नगर निगम प्रशासन द्वारा उन पर की जा रही मेहरबानी है, क्योंकि उनको जिस योजना के लिए नगर निगम में सेवा देने के लिए कहा गया था वह तो वह ठीक से कर नहीं पाए लेकिन उन पर मेहरबानी कर उन्हें स्वास्थ्य अधिकारी, फॉयर आफिसर, ईधन प्रभारी, गोदाम प्रभारी, वाहन मेंटीनेंस जैसे महत्वपूर्ण प्रभार दिए गए है। ऐसा हम नहीं कांग्रेस के वार्ड 11 पार्षद रश्मि विनोद शर्मा ने का कहना है, बता दें कि रश्मि विनोद शर्मा वार्ड 12 पूर्व पार्षद विनोद शर्मा की पत्नी हैं. उन्होंने निगमायुक्त से मामले की जांच की मांग की है। हालांकि चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि अपनी ही मेहरबानी के खिलाफ कितनी जांच निगम प्रशासन द्वारा की जाएगी लेकिन यदि जांच नहीं की गई तो वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत व धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी पार्षद ने दी है।हालांकि बतया गया कि मामले की जांच कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी को सौंपी गई है। जांच के बाद ही आरोप और हकीकत की जानकारी होगी।
वार्ड 11 पार्षद रश्मि विनोद शर्मा
यह की गई मांग…
1. कितने वाहन रेमकी के और कितने वाहन नगर निगम द्वारा संचालित है कचरा प्रबंधन में?
2. जो वाहन नगर निगम द्वारा संचालित है उनका ईंधन, ड्राईवर, हेल्पर, मेंटीनेंस का भुगतान कौन कर रहा है?
3. बिगत 3 सालों में कितने वाहन को मेंटीनेंस मुरारी ने कराया, कितने बार एक ही वाहन को मेंटेन मुरारी जी ने कराया?
4. नगर निगम द्वारा कुल कितने वाहन संचालित कर रहा है उनका मेंटीनेंस मे प्रति माह कितना खर्चा करती है?
5. नगर निगम में किन किन लोगों को किस कटेगरी के वाहन आवंटित किए गए हैं उनको शासन या एमआईसी से पात्रता दी गई है एमआईसी और शासन के आदेश की प्रति देवे?
6. मुरारी कुमार की नियुक्ति नगर बस सेवा शुरू के लिए संविदा कर्मी के रूप में की गई है, ऐसा कौन सा कारण आ पड़ा कि उनको स्वास्थ्य का प्रभार दिया गया, क्या एक संविदा कर्मी को यह प्रभार दिया जा सकता है। यदि हां तो उसकी छाया प्रति देवें?
7. मुरारी कुमार ने राजेश विश्वकर्मा फायर चालक को 25 मई से 12 जून तक फर्जी भुगतान किया है जब कि वो हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थिति है?
8. राजेश विश्वकर्मा ने फायर ब्रिगेड नई वाली मे अप्रैल मई में 55 बार डीजल भराया है जो फर्जी भुगतान की श्रेणी में आता है जांच का विषय है
9. ड्राइवर सुरेंद्र, मोहन, रियाज 3 नो को कोई काम नहीं दिया गया है मुफ्त का वेतन क्यों भुगतान किया गया?
10. हरीश विश्वकर्मा को जो भुगतान मेंटीनेंस के लिए किया जाता है उस भुगतान व मेंटीनेंस वाली गाडिय़ों का भौतिक सत्यापन कराया जाए।